Dhanbad News: धनबाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, इंजीनियर ने अपने ही विभाग के इंजीनियर के खिलाफ खोला मोर्चा
सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि मुझे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं . उन्होंने विभाग में तानाशाही फैला रखी है. मेरा काम रिटायर्ड अभियंता से करवाते हैं.
Dhanbad News : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार के खिलाफ सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने मोर्चा खोल दिया है. सहायक अभियंता मुकेश कुमार शुक्रवार को बोरिया-बिस्तर लेकर कार्यालय पहुंचे और कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये.
सीनियर पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यपालक अभियंता तानाशाह हैं, विभाग में अराजकता फैला कर रखी है. बेवजह जलील करते हैं. विभाग का जो भी काम होता है, उसमें मेरा सहयोग नहीं लेते हैं. विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता रमाकांत अकेला से काम लेते हैं. अगर किसी योजना का सुपरविजन करते हैं, तो मुझपर झूठा आरोप लगाकर रिटायर्ड अभियंता से जांच कराते हैं.
विभाग में जलील करने का लगाया आरोप
विभाग का इंजीनियर होने के बाद भी मुझे जलील करते रहते हैं. मुझसे सिर्फ एमबी बुक पर हस्ताक्षर करवाते हैं. तीन दिन तक कार्यालय बंद है. लिहाजा बुधवार को पुन: यहां पर धरना देंगे. जब तक इंसाफ नही मिलता है, धरना जारी रहेगा. इधर कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है. कहा कि विभाग की ओर से 30 ब्रिज व चार ब्लॉक बिल्डिंग का काम चल रहा है. इसके अलावा जिला का भी काम है. चार स्वीकृत पद में एक सहायक अभियंता की पोस्टिंग है.
कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता पर भी लगाए आरोप
पिछले दिनों डीएमएफटी फंड की बैठक में उपायुक्त के समक्ष मैन पावर की कमी की बात उठायी गयी थी. डीसी ने आरइओ के सहायक अभियंता को यहां प्रतिनियुक्त किया है. जनवरी 2024 में सहायक अभियंता रमाकांत अकेला सेवानिवृत्त हुए हैं. उनसे कुछ विभागीय कार्य लिया जाता है. सहायक अभियंता मुकेश कुमार हर दिन बोकारो चले जाते हैं. इससे काम प्रभावित होता है. फील्ड में जाने से उन्हें किसी ने रोका नहीं है. अगर सहायक अभियंता को किसी तरह की दिक्कत है, तो एमबी में हस्ताक्षर क्यों करते हैं. बतातें चले कि सहायक अभियंता मुकेश कुमार की धनबाद में पोस्टिंग जुलाई 2022 में हुई है.
कार्यपालक अभियंता के आग्रह पर सहयोग करते हैं : अकेला
सेवानिवृत सहायक अभियंता रमाकांत अकेला ने कहा कि कार्यपालक अभियंता कुछ कहते हैं, तो उनका सहयोग करते हैं. अगर किसी योजना का प्राक्कलन बनाना होता है, तो कार्यपालक अभियंता का सहयोग करते हैं. बैक डेट पर बिल पर हस्ताक्षर के सवाल पर कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद कोई भी योजना का बैक डेट के बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया गया है. विभाग को जरूरत पड़ने पर सिर्फ सहयोग करते हैं.
Also Read: DHANBAD NEWS : वंदे भारत ट्रेन की सुविधाओं की जानकारी साझा करेने के लिए यू-ट्यूबरों की तलाश