बलियापुर
. आयुष्मान आरोग्य केंद्र ढांगी की सीएचओ रेणु कुमारी द्वारा बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर लगाये गये प्रताड़ित करने के मामले की स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार से जांच शुरू कर दी है. टीम डॉ विकास राणा, डॉ मंजू दास व नितेश श्रीवास्तव शामिल हैं. टीम शनिवार को आरोग्य केंद्र ढांगी व बलियापुर सीएचसी जाकर डॉ राहुल कुमार, स्वास्थ्य कर्मी परिमल महतो व सीएचओ रेणु कुमारी से पूछताछ की. डॉ विकास राणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जायेगी. विदित हो कि ढांगी केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी ने पांच दिन पूर्व वीडियो जारी कर बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इधर, सूत्रों के अनुसार विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद पंकज रविवार को रांची से धनबाद आकर पूरे मामले की जांच करेंगे. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है