दाे साल में यूजी में नामांकन हुआ एक तिहाई
बीबीएमकेयू. तीन मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी 35 कॉलेजों में सिर्फ 21,758 नामांकन
वरीय संवाददाता, धनबाद.
पिछले दो सालों में बीबीएमकेयू के 36 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में संचालित विभिन्न यूजी कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में भारी कमी आ गयी है. सत्र 2024-28 में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में 2022-26 सत्र के मुकाबले एक तिहाई कम हो गयी है. विवि में यूजी सत्र 2022 -26 में 36 हजार के छात्रों ने नामांकन लिया था. वहीं सत्र 2024-28 में तीन मेरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद भी केवल 21,758 विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया है. यूजी सत्र 2022 -26 में तीन मेरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया के बाद 30 हजार छात्रों ने नामांकन लिया था.पिछले वर्ष से दर्ज की रही है गिरावट :
बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पिछले वर्ष से यूजी के नामांकन में गिरावट देखी जा रही है. सत्र 2023-27 के दौरान 26 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. 2022-26 की तुलना में पिछले वर्ष करीब 10 हजार कम छात्रों ने नामांकन लिया था. इस वर्ष नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में पिछले वर्ष से भी कम रहने की संभावना है.अधिकतर कॉलेजों के नामांकन में गिरावट :
बीबीएमकेयू के अधिकतर कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट आयी है. इस वर्ष अभी तक पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में यूजी में सबसे अधिक 1598 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जबकि पिछले वर्ष पीके रॉय में करीब 1900 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. वहीं अंगीभूत कॉलेज में सबसे कम नामांकन डिग्री कॉलेज टुंडी में हुआ है. टुंडी कॉलेज में पिछले वर्ष 100 से अधिक छात्रों ने नामांकन लिया था.तीसरे चरण में 4230 आवेदन :
बीबीएमकेयू प्रशासन ने यूजी में कम नामांकन देखते हुए तीसरी बार आवेदन आमंत्रित करने के लिए चांसलर पोर्टल खोला था. तीसरी बार में कुल 430 आवेदन आये थे. इसमें भी सबसे अधिक आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के लिए 373, इसके बाद आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के लिए 319 और बीबीएम कॉलेज बलियापुर के लिए 266 आवेदन आये हैं.किस अंगीभूत कॉलेज में कितना नामांकन :
पीके रॉय मेमोरियल – 1598, आरएस मोर गोविंदपुर – 1569, एसएसएलएनटी – 1341, कतरास कॉलेज – 1258, चास कॉलेज – 1174, बीएसके कॉलेज, मैथन – 1070, बीएस सिटी कॉलेज- 919, केबी कॉलेज बेरमो – 761, सिंदरी कॉलेज – 743, आरएसपी कॉलेज – 693, डिग्री कॉलेज झरिया – 640, डिग्री कॉलेज गोमिया – 382, डिग्री कॉलेज, टुंडी -68, गुरुनानक कॉलेज -915.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है