ग्रेजुएशन में तय सीट से अधिक 112 छात्रों का लिया नामांकन

नये अंगीभूत झरिया डिग्री कॉलेज का मामला : इतिहास विभाग में सत्र 2023-27 के लिए 70 निर्धारित थी सीटें, नामांकन हुए 182

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:05 AM

अशोक कुमार, धनबाद,

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नये अंगीभूत डिग्री कॉलेज झरिया में अंडर ग्रेजुएट सत्र 2023-27 के नामांकन में बड़ी गड़बड़ी की गयी है. इतिहास विभाग में तय सीट से अधिक 112 छात्र-छात्राओं का नामांकन ले लिया गया है. यहां सिर्फ 70 सीटें हैं, लेकिन पिछले वर्ष 182 छात्र व छात्राओं का नामांकन लिया गया. मजे की बात यह कि न तो बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने मेरिट लिस्ट जारी करते समय, न ही कॉलेज ने नामांकन लेते समय और ना ही विवि ने विद्यार्थियों का यूजी प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करते समय इस गड़बड़ी पर ध्यान दिया. इन सभी छात्रों ने यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा भी दे दी है.

कई स्तरों पर हुई चूक

: पिछले वर्ष यूजी में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत सीट सीयूइटी के लिए आवंटित थी. शेष 50 प्रतिशत सीट पर चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया गया. सीयूइटी के माध्यम से नामांकन के लिए छात्र नहीं आये. ऐसे में सभी सीटों पर विवि ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से आये आवेदन के माध्यम से नामांकन लिया. नियमत: मेरिट लिस्ट में सीट से अधिक छात्रों की सूची नहीं होती है. लेकिन डिग्री कॉलेज झरिया के हिस्ट्री विभाग के लिए जब पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी, उसमें 160 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. कॉलेज प्रशासन ने भी इस लिस्ट के आधार पर पहली बार में 100 से अधिक छात्रों का नामांकन ले लिया. इसके बाद विवि एडमिशन सेल द्वारा 58 छात्रों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गयी. इस तरह कुल चार मेरिट लिस्ट जारी की गयी. इस आधार पर 182 छात्रों का कॉलेज प्रशासन ने नामांकन ले लिया. बाद में बिना जांच के विवि ने रजिस्ट्रेशन भी कर दिया.

एडमिशन सेल के पास मौजूद होती सीटों की संख्या :

विवि के एडमिशन सेल के पास कॉलेजों की विषयवार सीटों की संख्या उपलब्ध है. लेकिन इस पर ध्यान दिये बगैर लिस्ट जारी की गयी. दूसरी और, कॉलेज भी इस मामले में खामोश रहा, क्योंकि उसे छात्र मिल रहे थे. सूत्रों की मानें, तो विवि प्रशासन को इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन के वक्त इस गलती का पता चल गया था. लेकिन अधिकारियों ने मामले में खामोश रहना ही बेहतर समझा. इन्हें डर था कि वह छात्रों का रजिस्ट्रेशन रोकेंगे, तो हंगामा होगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कार्रवाई की जद में आ जायेंगे.

इस वर्ष गलती पर दिया गया है ध्यान :

विवि के एडमिशन सेल ने इस वर्ष यूजी सत्र 2024-28 के नामांकन में मेरिट लिस्ट जारी करते समय इस बात का ख्याल रखा है कि कहीं सीट से अधिक छात्रों के लिए मेरिट जारी नहीं हो जाये. इस वर्ष अभी तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इसमें सिर्फ सीट के आधार 70 छात्रों का चयन किया गया है.

कोट

कॉलेज की कोई गलती नहीं है. कॉलेज में उन्हीं छात्रों का नामांकन लिया गया है, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल था. हिस्ट्री विभाग में यूजी सत्र 2023-27 के दौरान करीब 182 छात्रों का नामांकन लिया गया. इन छात्रों ने सेमेस्टर वन की परीक्षा भी दे दी है.

प्रो आरपी सिंह,

प्राचार्य, डिग्री कॉलेज झरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version