धनबाद.
जिले के तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन प्रक्रिया 10 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान स्कूल से फॉर्म लिया जा सकता है. ऑनलाइन भी फाॅर्म अपलोड किया जाना है, हालांकि अब तक किसी विद्यालय ने ऑनलाइन फॉर्म अपलोड नहीं किया है. ऐसे में अभिभावकों को स्कूल जाकर ऑफलाइन फॉर्म लाना पड़ रहा है. नामांकन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.653 सीटों पर होना है नामांकन
स्कूलों में प्रारंभिक कक्षा के साथ ही दूसरी कक्षाओं में भी जो सीटें खाली रह गयीं हैं, उसमें भी नामांकन होगा. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है. इस बार तीनों विद्यालयों की 653 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की जानी है.
किस विद्यालय में कितनी सीटें
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका विद्यालय टेलीफाेन एक्सचेंज रोड में कक्षा छठी से नामांकन होना है. छठी कक्षा में 40, नौवीं में 80 और 11वीं में 160 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. कुल 280 सीटों पर नामांकन होगा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय प्लस टू जिला स्कूल में बाल वाटिका में 40, पहली कक्षा में 62 व 11वीं में 240 सीटों पर नामांकन होना है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा में छठी कक्षा में 25, सातवीं, आठवीं व नौवीं में दो-दो सीटों पर नामांकन होना है.
आवेदन के अनुसार तय होगा कैसे लेना है नामांकन
10 फरवरी तक आवेदन लेने के बाद आवेदनों की जांच की जायेगी. उम्र सीमा के अनुसार आवेदन को रखा जायेगा. इसके बाद तय होगा नामांकन के लिए टेस्ट होना है या फिर आवेदन के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है