सिजुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा ने शनिवार को मध्य विद्यालय अंगारपथरा के बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र की समस्याओं की जानकारी ली. बाघमारा बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, सीओ रवि भूषण प्रसाद को बूथों की समस्याओं को दूर करने तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने का निर्देश दिया. अंगारपथरा ओपी प्रभारी वीडी विधाता को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. उन्होंने बूथों पर पानी, बिजली, शेड व सुरक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र के काफी मतदाता दूसरे प्रदेशों में रहते हैं और सरकारी सुविधा का लाभ यहां से ले रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर मतदाता सूची से उनका नाम हटाने की प्रक्रिया करें. मध्य विद्यालय अंगारपथरा में चार बूथ हैं, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं है. इससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. निरीक्षण में उपायुक्त के साथ डीसीएलआर संतोष गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है