Dhanbad News : कई चक्र की सुरक्षा से गुजरने के बाद परीक्षार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश

Dhanbad News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेजीजेएलसीसीइ) को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:41 AM
an image

Dhanbad News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेजीजेएलसीसीइ) को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Dhanbad News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेजीजेएलसीसीइ) को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. विभिन्न चक्र की सुरक्षा घेरा से गुजरने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर प्रारंभिक सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी एजेंसी को सौंपी गयी थी. निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मी ने केंद्र में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं की मेटल डिटेक्टर से जांच की. इसके बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति मिली. इसके बाद भी विभिन्न तरह की जांच से गुजरने के बाद छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. हर केंद्र में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारी व जवानों को नियुक्त किया गया था. परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ पेन लेकर जाने की अनुमति थी. छात्राओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कल्चर, हेयर बैंड समेत अन्य सामानों को बाहर की उतरवा दिया गया. मोबाइल समेत सभी तरह के सामान को परीक्षा केंद्र परिसर से बाहर ही रखवा दिया गया था.

गहने उतारने के बाद छात्राओं को मिला प्रवेश, छात्रों के हाथों व गले से उतारा गया कड़ा व चेन :

परीक्षा केंद्र में जेवरात उतारने के बाद ही छात्राओं को प्रवेश दिया गया. हाथ के कंगन, चूड़ी, गले की चेन, कान की बाली, नाक की नथुनी समेत अन्य तरह के गहने पहने केंद्र पहुंचीं छात्राओं को पहले सभी को उतारने को कहा गया. वहीं छात्रों के हाथों का कड़ा, गले की चेन भी उतारने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

परीक्षा केंद्र से लेकर चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी पुलिस :

जेजीजेएलसीसीइ परीक्षा को लेकर विभिन्न जगह बनाये गये केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. चौक-चौराहों पर आम दिन की तुलना में जवानों की संख्या बढ़ायी गयी थी. परीक्षा केंद्र के आस-पास के इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की विशेष टीम ने पेट्रोलिंग की.

होटल, लॉज पर रही पैनी नजर, चला सर्च ऑपरेशन : परीक्षा को लेकर हाेटल, लॉज पर पुलिस की पैनी नजर रही. गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए परीक्षा से पहले व शुरू होने के बाद समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलता रहा. पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार की रात को भी विभिन्न होटल व लॉज में जाकर जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version