DHANBAD NEWS : छात्राओं की आपत्ति के बाद हॉस्टल में लेट एंट्री पर 15 मिनट का ग्रेस टाइम मिला
आइआइटी आइएसएम में रोजालीन हॉस्टल में 28 से 29 सितंबर की रात छात्राओं ने किया था प्रदर्शन
आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने छात्राओं को हॉस्टल में प्रवेश के लिए तय समय सीमा में 15 मिनट अतिरिक्त ग्रेस टाइम दिया है. साथ ही हॉस्टल में उन्हें कुछ विद्युत उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति दी गयी है. यह निर्णय रोजालीन हॉस्टल में रह रही बीटेक की 150 छात्राओं द्वारा हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं, हॉस्टल में लेट एंट्री की समय सीमा नीति, मेस में खाने की गुणवत्ता आदि के विरोध में पहली बार प्रदर्शन करने के बाद लिया गया. इन छात्राओं ने 28 व 29 सितंबर की रात 12 बजे से तीन बजे प्रात: तक हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
प्रबंधन ने लिया निर्णय :
छात्राओं के आंदोलन के बाद हॉस्टल में लेट एंट्री का अंतिम समय सीमा रात 12 बजे से बढ़ाकर 12.15 बजे कर दी गयी है. जबकि परिसर में रविवार से गुरुवार तक लेट एंट्री की समय सीमा रात 10 बजे है. शुक्रवार और शनिवार को लेट एंट्री की अंतिम समय सीमा रात 10.30 बजे है. इससे विलंब होने पर जुर्माना लगाया जाता है. वहीं अब हॉस्टल में छात्राएं इलेक्ट्रिक आयरन और इलेक्ट्रिक केटली का उपयोग कर सकती हैं. हालांकि छात्राएं इंडक्शन के उपयोग की अनुमति चाहती हैं, ताकि वे खुद खाना पका सके. हॉस्टल प्रबंधन ने इसकी इजाजत देने से इंकार कर दिया है. हालांकि हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं का समीक्षा करने का भरोसा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है