90 दिनों तक पर्यावरण उत्सव मनायेगा नगर निगम

पांच जून से विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू होगा कार्यक्रम, सात सितंबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:56 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

नगर निगम ने वृहद स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त ने बीसीसीएल व विभिन्न संस्थानों के साथ बैठक की. नगर आयुक्त ने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर सात सितंबर (इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फोर ब्लू बाइक) तक कुल 90 दिनों तक पर्यावरण उत्सव मनाया जायेगा. इसके तहत निगम क्षेत्र में वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा. शहर में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर वहां के नागरिकों द्वारा विभिन्न अवसरों पर पौधा रोपण व उनकी देख-रेख की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. धनबाद के सभी सरकारी कार्यालय परिसर को ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित किया जायेगा. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बीसीसीएल द्वारा खनन क्षेत्र में बनाये गये इको पार्क में धनबाद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भ्रमण कराया जायेगा. इस अवधि में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में पेंटिंग, डिबेट, इंटर स्कूल प्रोजेक्ट मेकिंग, आर्ट इंस्टॉलेशन, हैप्पी स्ट्रीट, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब सहित कई अन्य प्रतियोगिता करायी जायेगी. रोचक वीडियो, पोस्टर, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक प्रदूषण से संबंधित समस्या और समाधान की बात पहुंचाने की कोशिश की जायेगी. धनबाद के विभिन्न संस्थान, होटल रेस्टोरेंट, आरडब्ल्यूएस, एनजीओ, एसएचजी एवं धनबाद के नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा. जहां लोगों को पर्यावरण, कचरे का प्रबंधन, प्रदूषण से संबंधित समस्याओं, समाधान को लेकर जागरूक किया जायेगा. धनबाद को प्रदूषण मुक्त करने के उपायों पर उनसे सुझाव भी लिये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की. बैठक में सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (पर्यावरण) राजीव रंजन, असर, स्विच ऑन, आशा किरण युवा संस्थान, पर्यावरण मित्र, रैमकी के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version