Dhanbad News: केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के चेयरमैन डॉ एसएस नेगी, सदस्य ( इएसी) प्रो आरएम भट्टाचार्य, सदस्य महीपाल सिंह, साइंटिस्ट डीआइआरओ पशुपला रवि ने रविवार को बेनीडीह फायर प्रोजेक्ट एएमपीएल का निरीक्षण किया. ब्लॉक क्षेत्र के अग्नि प्रभावित खदानों में कोयला खनन का जायजा लिया. कोयला खनन में हो रही परेशानियों के बाबत क्षेत्रीय प्रबंधन से पूछताछ की. प्रोजेक्ट विस्तारीकरण की जानकारी ली.
जमुनिया काली मंदिर परिसर में किया पौधरोपण
ब्लॉक दो जीएम अनूप कुमार राय ने इएसी विभाग के अधिकारियों को बताया कि अंबे माइनिंग माइंस फायर प्रोजेक्ट है. जला हुआ ओबी डंप के दौरान धूल उड़ता है. धूलकण को रोकने के लिए जल छिड़काव किया जाता है. फॉक केनन मशीन से स्प्रे किया जाता है. इसके पूर्व अधिकारियों ने जमुनिया काली मंदिर में पूजा के बाद पौधरोपण किया. पर्यावरण पदाधिकारी उत्तम कुमार झा ने अधिकारियों को ओबी डंप प्लांटेशन दिखाया. मौके पर बीसीसीएल के डीटी (ओपी) एसके सिंह, डीटी (पीएंडपी) एस नागाचेरी, निदेशक (कार्मिक) एमके रामायण, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) पीके झा, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक आलोक कुमार, इंजीनियर इंचार्ज एसके सिंह, पटेल मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है