दूषित जलापूर्ति की शिकायत पर इओ ने की फिल्टर प्लांट की जांच

प्लांट में जमे गाद की शीघ्र सफाई कराने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:41 AM

प्लांट में जमे गाद की शीघ्र सफाई कराने का दिया निर्देश चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति की शिकायत पर मंगलवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लांट के कर्मियों ने बताया कि फिल्टर प्लांट में गाद जमा होने तथा नदी से रॉ वाटर गंदा आने के कारण पानी का सही से फिल्टर नहीं हो रहा है. इसके कारण दूषित जलापूर्ति हो रही है. ईओ श्री हांसदा ने अधिकारियों व कर्मियों से प्लांट में गाद की सफाई कराने का निर्देश दिया. फिल्टर पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, जेई उत्तम कुमार व अन्य मौजूद थे. इधर, जानकारी मिली है कि 15 अगस्त के बाद प्लांट में गाद की सफाई करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version