सभी प्रतिष्ठानों को अनिवार्य रूप से लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा

जिले की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर डीएसपी (सीसीआर) सुमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गयी. इसमें सभी थाना प्रभारी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:37 AM
an image

धनबाद.

जिले की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर डीएसपी (सीसीआर) सुमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गयी. इसमें सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सभी प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के संबंध में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश्य शहर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना है, ताकि अनुसंधान के दौरान पुलिस को मदद मिले. उन्होंने कहा कि शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, वैद्य शराब दुकान, सभी अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाइटी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत शिक्षण संस्थान, महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, बाजार, सिनेमा घरों में कैमरा लगाना अनिवार्य है.

कैमरा लगाते समय इन बातों का रखे ख्याल

सीसीटीवी कैमरा अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए, पर्याप्त संख्या में कैमरे लगाये, कैमरों में रिकार्डिंग सिस्टम अथवा लाइव फीड को क्लाउड पर भेजने की व्यवस्था होनी चाहिये. कैमरे की संख्या इतनी होनी चाहिए कि उक्त प्रतिष्ठान के आस-पास पड़ने वाले पब्लिक एरिया, आम जनता के आवागमन क्षेत्र को कवर किया जा सके. प्रतिष्ठानों की जवाबदेही होगी कि यदि उक्त क्षेत्र के स्थानीय पुलिस द्वारा लिखित रूप में किसी अवधि की कैमरे की रिकॉर्डिंग मांगी जाती है तो वह उसे अविलंब उपलब्ध करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version