Dhanbad News: पीले वस्त्र पहन किन्नरों ने निभायी खिचड़ी तौलने की रस्म
अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के महाअधिवेशन का दूसरा दिनपांच प्रकार के अनाज से तौली गयी खिचड़ी, खुशी में लुटाये गये रुपये
अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के महाअधिवेशन का दूसरा दिन
पांच प्रकार के अनाज से तौली गयी खिचड़ी, खुशी में लुटाये गये रुपये
धनबाद.
धनबाद में किन्नर समाज के महाअधिवेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को खिचड़ी तौलने की रस्म धूमधाम से निभायी गयी. आज कार्यक्रम की शुरुआत किन्नरों के पूर्वज रेशमा मां के नाम की खिचड़ी तौलकर की गयी. इस अवसर पर सभी ने पीले वस्त्र पहने थे. पांच प्रकार के अनाज से खिचड़ी तौली गयी. इस दौरान खुशी में रुपये-पैसे लुटाये गये. इससे पूर्व महाधिवेशन के लिए बनाये गये विशेष मंडप में प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया. बताया जाता है कि शादी-ब्याह की तरह किन्नरों के लिए यह अवसर बहुत शुभ होता है. मौके पर सिलीगुड़ी से आयी अलाविया नायक ने कहा कि झारखंड में पहली बार हो रहे समाज के महाधिवेशन में किन्नरों का आना लगातार जारी है. मौके पर श्वेता किन्नर, बोकारो की बबीता नायक, जोधाबाई नायक,अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक, प्रेमा नायक, छोटकी नायक, ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो, ज्योति नायक, सांवरिया, गीता नायक, नेपाल की टीना राय, गोरखपुर की प्रिया आदि शामिल थे.शक्ति मंदिर में चढ़ाया जायेगा 21 किलो का घंटा
किन्नर समाज की ओर से सात जनवरी को मटकुरिया से शोभायात्रा निकाली जायेगी. किन्नर समाज धनबाद की सचिव श्वेता किन्नर ने बताया कि मटकुरिया से शोभायात्रा शुरू होगी, जो पैदल चलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में 21 किलो का घंटा अर्पित किया जायेगा. वहीं माता रानी से सभी यजमान व उनके बच्चों की खुशहाली की कामना की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है