निरसा में किन्नरों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

किन्नर समाज झारखंड प्रदेश की ओर से रविवार को निरसा बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:03 AM

निरसा बाजार.

किन्नर समाज झारखंड प्रदेश की ओर से रविवार को निरसा बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में मुस्कान एक प्रयास के सदस्यों ने लोगों से मतदान की अपील की. रैली निरसा सिनेमा मोड़ से निरसा बाजार, निरसा चौक, हटिया मोड, जामताड़ा रोड एवं भालजोरिया रोड का भ्रमण किया. इस दौरान श्वेता किन्नर ने कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. आपका एक मत से सरकार बन सकती है या गिर सकती है. मौके पर मुस्कान एक प्रयास की संयोजिका ललित चौहान, खुशरी पंचायत के पूर्व मुखिया साधन रवानी, संजय चौहान आदि थे.

चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बैठक

बलियापुर.

उपायुक्त के निर्देश पर बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर व कर्मचारियों के साथ बैठक की. चिह्नित पांचों इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, सीलिंग कार्य, मार्किंग आदि कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. पीडब्लूडी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए टोटो की टैगिंग की. कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version