dhanbad news : भारत का हर नागरिक हिन्दू है : अनिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्थापना दिवस व विजय दशमी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया. मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने पंच आयामों काे समाज में स्थापित करने पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:28 AM

धनबाद.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस व विजय दशमी पर संगठन की धनबाद महानगर इकाई द्वारा रविवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर थे. जबकि मुख्य अतिथि धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका थे. मौके पर विभाग सरसंघ चालक केशव हरोदिया और विभाग कार्यवाह पंकज सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से की गयी. इसके बाद स्वयंसेवकों ने योग आसन और योग दंड का प्रदर्शन किया. इसमें 171 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया. कार्यक्रम में 500 से अधिक स्वयं सेवक मौजूद थे. अपने संबोधन में अनिल ठाकुर ने संघ के पंच आयामों का उल्लेख करते हुए स्वयंसेवकों को इनपर अपने कार्य को केंद्रित रखने को कहा. इनमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. कहा कि संघ अपने स्थापना काल से ही इन पंच प्रणों को अपने स्वयंसेवकों के आचरण में डाल रहा है. अब स्वयंसेवकों को इसे समाज में स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक हिन्दू है, चाहे वह किसी पंथ या संप्रदाय को हो. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. इसी पंच प्रण के समाज में विभेद के विरुद्ध विमर्श खड़ा करना तथा समरसता के लिए निरंतर प्रयास करना संघ का लक्ष्य है. कार्यक्रम के आयोजन में धनबाद महानगर इकाई महानगर संघ चालक नित्यानंज पांडेय, महानगर कार्यवाह राकेश सुमन, सह महानगर कार्यवाह महेंद्र कुमार, रवींद्र समेत अन्य स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा. मौके पर धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, रागिनी सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version