18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का हक : सीएमडी

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीएल ने एडसिल (इंडिया) के साथ समझौता किया है. इसके तहत 79 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब बनाये जायेंगे.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल ने एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के साथ सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत धनबाद जिले के 79 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास और सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) लैब की स्थापना के माध्यम से डिजिटल शिक्षा के लिए सक्षम बनाया जायेगा. इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब और डिजिटल शिक्षा के लिए अन्य तकनीकी साधनों की स्थापना के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या की मौजूदगी में गुरुवार को कोयला भवन में एडसिल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. इस पहल का उद्देश्य कोल इंडिया की ””डिजिटल विद्या”” परियोजना को कार्यान्वित करना है. सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल छात्रों को आधुनिक शैक्षिक उपकरण और संसाधनों से लैस कर उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह साझेदारी केवल तकनीक स्थापित करने के तक सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल युग में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष प्रयास है. हमारा मानना है कि प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का हक है.

हर स्कूल में लगभग 13.54 लाख रुपये होंगे खर्च :

जिले के 79 स्कूलों में से प्रत्येक में एक स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना पर प्रति स्कूल लगभग 13.54 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस प्रकार इन 79 स्कूलों के लिए कुल 10.59 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि ‘प्रोजेक्ट डिजिटल विद्या’ नामक इस परियोजना के तहत, कोल इंडिया झारखंड राज्य के 11 जिलों के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. धनबाद जिले में बीसीसीएल को एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से इस परियोजना के कार्यान्वयन का काम सौंपा गया है. इसके तहत धनबाद जिले के धनबाद, बाघमारा, धनबाद-2, एगरकुंड, गोविंदपुर और झरिया ब्लॉक के विद्यालय लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें