हर एक वोट कीमती, शत-प्रतिशत करेंगे मतदान

प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम में आजाद नगर भूली के लोगों ने लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:02 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

आजाद नगर भूली के लोगों ने कहा है कि हर एक वोट कीमती है. इस बार लोकसभा चुनाव में यहां पर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे. कम से कम 90 फीसदी से अधिक मतदान करने का संकल्प पूरा करेंगे. रविवार को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल में प्रभात खबर की तरफ से आयोजित वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लिया. समारोह का संचालन अबु तारिक ने किया. कहा : खुद भी वोट करेंगे. परिजनों तथा मित्रों से भी वोट करायेंगे. लोगों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि वोट की ताकत को पहचानें. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आजाद नगर के युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए.

प्रभात खबर के प्रयास की सराहना :

आजाद नगर के नागरिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है. खबरों के साथ-साथ लोगों को हमेशा जागरूक करने आगे आता है.

ये थे मौजूद :

कार्यक्रम में जमील अहमद, शाकीर अंसारी, सदरे आलम, अब्दुल शाहिद, रियाज अंसारी, फरीद, मेराज, इरशाद, जिया उर रहमान, अफरोज, सिंकदर, कलाम, मो. तनवीर, अनवर अरशद, असफाक अहमद, मो. आरफिन, हदीस खान, पीएम इस्लाम, शमीम सहित कई मौजूद थे.

आजाद नगर के लोगों ने कहा: मतदाताओं को जागरूक करना नेक पहल

आजाद नगर के लोग मतदान के मामले में जागरूक हैं. लेकिन, अभी और जागरूक करने की जरूरत है. पिछली बार यहां 60 से 65 फीसदी तक मतदान हुआ था. इस बार 90 से 100 फीसदी तक मतदान का संकल्प लेना है. हर वर्ग के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है.

डब्लू मिराज,

अध्यक्ष, मौलाना आजाद स्कूल

मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है. यह हर व्यस्क को मिला संंवैधानिक अधिकार है. मतदाताओं को जागरूक करना एक नेक पहल है. गर्मी को देखते हुए सुबह में मतदान की कोशिश करें. पहले महिलाओं, बुजुर्गों को मतदान का मौका दें. इस बार पूरे दिन मतदान होना है. इसलिए युवा बाद में भी मतदान कर सकते हैं.

शमशेर आलम

हर व्यस्क को मतदान का अधिकार मिला है. इसका इस्तेमाल कर हम अपने देश, राज्य व शहर की सरकार चुनते हैं. मतदान के प्रति हर किसी को जागरूक करने की जरूरत है. कोशिश हो कि हर मतदान केंद्र पर शत-प्रतिशत मतदान हो. धनबाद में मतदान का ग्राफ बढ़ाना है.

एहसानुल हक

धनबाद के लोगों को इस बार 80 फीसदी से अधिक मतदान करना चाहिए. कम मतदान का जो कलंक लगा है. उसे मिटाना हर किसी का कर्तव्य है. इस बार 85 फीसदी से अधिक मतदान कराने की कोशिश होगी. सरकारी कर्मियों को भी सहयोग करें.

इम्तियाज अंसारी

देश की सरकार को चुनने के लिए 25 मई को मतदान हो रहा है. हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. अगर आप अपना मत नहीं डालते हैं तो आपको अपने जन प्रतिनिधि या सरकार की आलोचना करने का अधिकार नहीं है.

जमाल अहमद

सरकार कई तरह से लोगों को जागरूक कर रही है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करना आवश्यक है. तभी हम अपने सरकार से किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं. मैं जरूर मतदान करूंगा, और दूसराें को भी प्रेरित करूंगा.

मो शाकीरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version