dhanbadnews: हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का करें प्रयोग : डीसी

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भरोसा पैदा करने के लिए वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शनिवार को सड़क पर उतरे. उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को धनसार चौक से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:37 AM

धनबाद.

20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भरोसा पैदा करने के लिए वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शनिवार को सड़क पर उतरे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को धनसार चौक से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से 20 नवंबर 2024 को निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन तक इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च जारी रहेगा. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था का उल्लंघन या किसी मतदाता के साथ गलत व्यवहार नहीं होने दिया जायेगा. चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है. क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

जिला में 102 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स तैनात :

एसएसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की 102 कंपनी उपलब्ध करायी है. झरिया विधानसभा क्षेत्र में बीएसएफ की 15 कंपनियाें की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है. चुनाव में धन-बल का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को भयभीत करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. फ्लैग मार्च में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के अलावा संबंधित थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे. कई स्थानों पर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. निर्भीक होकर बूथों पर जायें और मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version