dhanbadnews: तीन स्थानों से आज डिस्पैच होगा इवीएम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धनबाद जिला के तीन स्थानों से मंगलवार को इवीएम समेत अन्य मतदान सामग्री लेकर मतदानकर्मियों की टीमें रवाना होंगी. तीनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए टीमें रवाना होंगी
धनबाद.
धनबाद जिला के तीन स्थानों से मंगलवार को इवीएम समेत अन्य मतदान सामग्री लेकर मतदानकर्मियों की टीमें रवाना होंगी. तीनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए टीमें रवाना होंगी. जबकि धनबाद व झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर धनबाद पॉलिटेक्निक में बनाया गया है. निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए इवीएम व चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी रवाना होंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा सोमवार को डिस्पैच को लेकर बाजार समिति एवं धनबाद पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया. दोनों ही स्थानों पर बने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के लिए रिंग बस की सुविधा, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, माइकिंग की व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर में दीदी किचन की सुविधा, मेडिकल की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, बिजली की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, पत्रकार बंधुओ के लिए बैठने की व्यवस्था के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय के अलावा मूलभूत सुविधाएं, बिजली की निरंतर उपलब्धता व मतदान से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किए जाने वाले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा आदि थे.धनबाद के सभी बूथों पर शाम पांच बजे तक पड़ेंगे वोट
उपायुक्त ने बताया कि धनबाद जिला के सभी 2372 मतदान केंद्रों पर बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता बूथों पर कतार में लग जायेंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा. इसके बाद पोलिंग पार्टी इवीएम लेकर कृषि बाजार समिति पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है