इडी का दुरुपयोग कर निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रहा है केंद्र : आनंद महतो
गुरुदास चटर्जी शहादत दिवस पर याद किये गये.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 8:13 PM
– गुरुदास चटर्जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब, पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी के 24वें शहादत दिवस पर जुलूस व श्रद्धांजलि सभाप्रतिनिधि, बरवापूर्व. मासस के पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी के 24वां शहादत दिवस रविवार को श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजार लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे और शहीद वेदी पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. श्रद्धांजलि की अध्यक्षता कर रहे मुख्य वक्ता पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि गुरुदास चटर्जी ने अन्याय के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह आज और प्रासंगिक है. केंद्र सरकार सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. आइटी और इडी को लगाकर जनता द्वारा निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है. ऐसे में लाल झंडे के समक्ष चुनौतियां और बढ़ी. भाजपा सरकार त्योहारों को उन्माद में बदलने की साजिश कर रही है. धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. सार्वजनिक संपत्ति को कॉरपोरेट घरानों को बेच रही है. भाजपा सरकार लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों को मिटाने का प्रयास कर रही है.
माफिया के खिलाफ जारी रहेगा लाल झंडे का संघर्ष : अरूप चटर्जी :
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि एक समय भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त बनाने में लगी थी, पर आज विपक्ष मुक्त बनाने पर तुली हुई है. आज के दौर में गुरुदास चटर्जी की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. महंगाई-बेरोजगारी से जनता त्रस्त है देश फासीवाद की ओर बढ़ रहा है. कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के कारण ही माफिया तत्वों ने गुरुदास चटर्जी की हत्या कर दी थी. कहा कि कोयलांचल में लाल झंडे और मासस का परचम लहरेगा. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में लाल झंडा शानदार प्रदर्शन करेगा. एके राय, बिनोद बाबू महतो एवं शिबू सोरेन ने झारखंड निर्माण का जो सपना देखा था, उस सपने को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है.
भाजपा का विकल्प मासस ही हो सकती है : जगदीश रवानी :
मासस नेता जगदीश रवानी ने कहा कि धर्म के नाम पर मोदी सरकार देश की जनता को मूर्ख बना रही है. संविधान बचाने के लिए लाल झंडा आगे आ रहा है. कहा कि कोयलांचल में भाजपा का विकल्प लाल झंडा ही हो सकता है. मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता न्याय करेगी, जुमलेबाज नेताओं का जमानत जब्त करायेगी. संचालन दिल मोहम्मद एवं धन्यवाद ज्ञापन गोपाल दास ने किया.
इन लोगों ने भी किया संबोधित :
श्रद्धांजलि सभा को मासस जिलाध्यक्ष वृंदा पासवान, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी, सुभाष चटर्जी, पवन महतो, बादल बाउरी, दिलीप तिवारी, कार्तिक दत्ता, दीप नारायण, आगम राम, जनार्दन पासवान, मानस चटर्जी, माले नेता जनार्दन प्रसाद, अख्तर अंसारी आदि. इस अवसर पर बीजेपी, झामुमो व आजसू छोड़ 50 से अधिक लोग मासस में शामिल हुए.
सफल बनाने में ये थे सक्रिय :
मंटू पटवार, गणेश प्रसाद चौरसिया, शंकर प्रमाणिक, आशा हेंब्रम, रामचंद्र विश्वकर्मा, परेश कुंभकार, सारथी मंडल, लालमोहन महतो, चितरंजन गोराईं, मनेश बाउरी, दिलीप महतो, सम्राट चौधरी, निताई महतो, सबुर गोराई, हरिप्रसाद पप्पू , शेख रहीम, सुभाष चटर्जी, राम लाल, हिमांशु मंडल, फटीक मंडल, बबलू मंडल, कुद्दुस अंसारी, रामचंद्र विश्वकर्मा, परेश कुंभकार, आनंदिता चटर्जी, गौरीशंकर विश्वकर्मा, बुबाई दत्ता, जमशेद अंसारी, इदरीश अंसारी, टुटुन मुखर्जी, विश्वनाथ मंडल आदि. पेट्रोलियम डीलर्स एसो के महासचिव संजीव राणा ने पहुंच कर माल्यार्पण किया. गोविंदपुर बाजार से जयजीत मुख़र्जी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जुलूस में शांतिमय बिस्टू, पंकज ठाकुर, पल्लव राय, कृष्णा रवानी, बाबू राजा आदि शामिल थे.