14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग लगाने के नाम पर पूर्व सैनिक से नौ लाख की ठगी

पानी टंकी निवासी भूतपूर्व सैनिक कुणाल पालित से रिफ्रैक्ट्री उद्योग लगाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में श्री पालित ने गलफरबाड़ी ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.

मुगमा. गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एग्यारकुंड पानी टंकी निवासी भूतपूर्व सैनिक कुणाल पालित से रिफ्रैक्ट्री उद्योग लगाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में श्री पालित ने गलफरबाड़ी ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. मुगमा भालुकसुंदा निवासी भोला राम व कुमारधुबी कालीमंडा निवासी नीरज सिंह सहित पांच लोगों पर ठगी का आरोप लगाया गया है. ठगी में अलग-अलग तीन लोगों के बैंक खाते का उपयोग किया गया है. चार लाख नकद व पांच लाख रुपये ऑनलाइन दिया गया था, जो पांच किस्तों में था. बहुत अधिक लाभ कमाने के झांसे में आकर हुआ ठगी का शिकार : भूतपूर्व सैनिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि डेढ़ साल पूर्व एग्यारकुंड स्थित एक होटल में पड़ोसी कर्मवीर शर्मा के साथ भोजन कर रहा था तो शर्मा ने अपने दोस्त कुमारधुबी कालीमंडा निवासी नीरज सिंह से भेंट करायी. इसी दौरान रिफ्रैक्ट्रीज उद्योग लगाने पर चर्चा हुई. बताया गया कि बहुत अधिक कमाई है. उसके बाद नीरज ने अपने साथी भालुकसुंधा मुगमा निवासी भोला राम से मिलाया. दोनों ने उनसे चार लाख रुपये नगद ले लिये. उक्त राशि उन्होंने विशाल कर्मकार की उपस्थिति में एग्यारकुंड मोड़ में भोला राम को दी. मौके पर नीरज भी था. एक माह बाद पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर राउरकेला में उन्हें नौकरी मिल गयी. एक साल तक उन्होंने बैंक में नौकरी की. इस दौरान चार किस्तों में उन्होंने पांच लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान भोला राम के कहने पर तपन मंडल एवं राहुल कुमार गिरि के बैंक खाते में किया. भोला राम ने कहा कि उसका और नीरज का बैंक खाता फ्रीज है. नौकरी के दौरान उन्होंने दिये गये रुपये व लाभ के बारे में पूछा, तो जवाब दिया कि एक साल में हिसाब होगा. एक साल बीत जाने पर भी कोई हिसाब नहीं दिया गया, तब समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. उसके बाद वह नौकरी छोड़ कर घर आ गये. तनाव के कारण तबीतय बिगड़ गयी. इस बीच कई बार आरोपियों को फोन किया, लेकिन उनलोगों ने फोन नहीं उठाया. भेंट होने पर कहा कि फैक्ट्री के धंधे में सारा रुपया डूब गया. रुपया लौटाने की बात पर बुरे अंजाम की धमकी दी गयी. इस संबंध में गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक कुणाल पालित ने नौ लाख रुपये ठगी की शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. एफआइआर दर्ज कर पांचों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें