DHANBAD NEWS : दो सेमेस्टर मिलाकर चार सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट लाने वाले छात्र अगले वर्ष में प्रमोट

बीबीएमकेयू के परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय, प्रमोट करने नियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:37 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने की. इसमें नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत यूजी कोर्स में छात्रों के एक वर्ष से दूसरे वर्ष में प्रमोट करने नियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. नये नियम के तहत हर वर्ष होने वाले दो सेमेस्टरों की परीक्षाओं को मिला कर छात्रों को अगले वर्ष में प्रमोट होने के लिए चार सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट लाना होगा. पहले छात्रों को एक एकेडमिक वर्ष के अंदर होने वाली दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत विषय में पास होना अनिवार्य था. आगे जारी होने वाले यूजी सेमेस्टर दो, चार और छह की परीक्षाओं का परिणाम नये नियम से ही जारी किया जायेगा.

बीएड सेमेस्टर फोर में 86 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण :

परीक्षा बोर्ड ने बीएड सेमेस्टर फोर (सत्र 2022-24) का परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है. बीएड सेमेस्टर फोर का परिणाम मंगलवार को जारी किया जायेगा. इस परीक्षा में विवि के 86 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा बोर्ड ने इसके साथ यूजी सत्र 2022-26 का सेमेस्टर वन (एक्स – रेगुलर) का परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है.

दीक्षांत समारोह में प्रदान की जायेगी पीएचडी डिग्री :

परीक्षा बोर्ड ने आगामी में दीक्षांत समारोह में 2024 तक पीएचडी पूरा करने वाले शाधोर्थियों को डिग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है. बैठक में प्रोक्टर डॉ अजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version