– चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए कॉलेज परिसर लेने से बदला परीक्षा केंद्र

शनिवार को जारी होगा परीक्षा केंद्रों के सूची

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:24 PM

धनबाद.

लोक सभा चुनाव के कारण बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा 16 अप्रैल से ली जाने वाली यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदलना पड़ा है. बोकारो जिला प्रशासन ने बोकारो में तीन कॉलेजों के भवन को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. विवि प्रशासन ने पहले इनमें से एक कॉलेज आरवीएस डिग्री कॉलेज को यूजी सेम वन की परीक्षा के लिए सेंटर बनाया था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस कॉलेज भवन को अपने कब्जे में ले लेने के बाद विवि प्रशासन को आनन-फानन में दूसरा परीक्षा केंद्र बनाना पड़ रहा है. इसकी वजह से छात्रों को एडमिट जारी नहीं किया जा सका है. जबकि परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू हो रही है. इधर विवि परीक्षा विभाग द्वारा शनिवार को परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची जारी करने का भरोसा दिया गया है. साथ ही शनिवार को ही एडमिट कार्ड भी जारी करने कर आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version