Dhanbad News : टेक्समिन-हेक्सागॉन सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन कल

आइआइटी आइएसएम के नाम जुड़ने जा रही एक और उपलब्धि, स्टार्टअप को भी मदद करेगा टेक्समिन-हेक्सागॉन सेंटर फॉर एक्सीलेंस सेंटर

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:38 AM

आइआइटी आइएसएम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. संस्थान में सोमवार से एक और सेंटर फॉर एक्सीलेंस शुरू होने जा रहा है. इसकी स्थापना जानी मानी सॉफ्टवेयर कंपनी हेक्सागॉन और टेक्समिन के साथ मिलकर की है. इसका नाम टेक्समिन-हेक्सागॉन सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड एक्सीलेंस इन माइनिंग एंड मॉनिटरिंग है. यह अत्याधुनिक सेंटर माइनिंग उद्योग को डिजिटल ट्विन, एआइ, आइओटी और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों के क्षेत्र में काम करेगा. इसके साथ ही यह सेंटर इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप को भी मदद करेगा. यह सेंटर टेक्समिन केंद्र में शुरू हो रहा है.

डॉ वीके सारस्वत करेंगे उद्घाटन :

इस सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन देश के जाने माने वैज्ञानिक और नीति आयोग सदस्य डॉ वीके सारस्वत करेंगे. डॉ वीके सारस्वत आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को होगा. इस मौके पर आइआइटी निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, प्रो धीरज कुमार, टेक्समिन के सीइओ सूरज प्रकाश के साथ संस्थान के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.वहीं हेक्सागॉन इंडिया की ओर से सीइओ प्रमोद कौशिक, निदेशख मनोज शर्मा के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version