तेज म्यूजिक से बढ़ा रोमांच, धोनी को देखते ही दोगुना हुआ उत्साह
गोल्फ ग्राउंड में फैन पार्क, आइपीएल मैच का मजा लेने उमड़े हजारों खेल प्रेमी
वरीय संवाददाता, धनबाद,
गोल्फ ग्राउंड रविवार को बड़ी स्क्रीन पर आइपीएल मैच के लाइव प्रसारण से पूरी तरह से स्टेडियम में तब्दील हो गया था. रविवार की छुट्टी होने के कारण आज हजारों खेल प्रेमी आइपीएल मैच का लुत्फ उठा रहे थे. चारों ओर हो-हल्ला हो रहा था.चौकों-छक्कों पर बजता तेज म्यूजिक दर्शकों में जोश भर रहा था. सभी दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देख रोमांच से भरे हुए थे. चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गये मैच के दौरान स्क्रीन पर धोनी का चेहरा आते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जा रहा था.गर्मी पर भारी पड़ा दर्शकों का उत्साह :
रविवार को 43 डिग्री तापमान पर दर्शकों का उत्साह भारी पड़ा. पहला मैच गुजरात व बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इसे देखने दोपहर से भी दर्शक ग्राउंड में पहुंचने लगे थे. खुले आसमान के नीचे अपनी पसंदीदा टीम के समर्थन में लगातार तालियां बजा रहे थे. वहीं दूसरा मैच शाम को चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया. मैच शुरू होते ही चेन्नई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी की तरफ कैमरा जा रहा था, वैसे ही धनबाद के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह डबल होता जा रहा था. इस दौरान सभी ने मैच का खूब आनंद लिया. जबकि इस बड़े स्क्रीन पर आइपीएल मैच देखने के साथ ही बच्चों के लिए गेमिंग जोन, क्रिकेट फैंस के लिए चेहरे पर पेंटिंग, हाथों में पसंदीदा टीम के झंडा से लेकर क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम का चीयर करते भी दिख रहे थे.नगर आयुक्त ने खेल प्रेमियों को दिलायी मतदान की शपथ :
आइपीएल के लाइव प्रसारण के दौरान स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हजारों युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी. इस दौरान देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. मौके पर सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विनीता कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.बातचीत
आइपीएल मैच के प्रसारण के दौरान लोगों के बीच वोटिंग को लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्हें शपथ दिलायी गयी कि वह मतदान के दिन पहले मतदान करेंगे, फिर कोई काम. यह आयोजन सराहनीय है.
रवि राज शर्मा,
नगर आयुक्तगर्मी के बावजूद भी धनबाद के खेल प्रेमियों का उत्साह काफी अच्छा था. 15 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देखने आये और सभी ने पूरा लुफ्त उठाया. धनबाद प्रशासन के साथ ही आम जनता का धन्यवाद.विनय सिंह,
जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य सह आजसू धनबाद विधानसभा प्रभारीधनबाद में फैन पार्क को देखकर बहुत अच्छा लगा. इस तरह के दर्शक को लिए आगे भी इसका आयोजन किया जायेगा. दो दिनों में लगभग 30 हजार दर्शक मैच देखने आये हैं.
सत्यपाल निकाड़े,
बीसीसीआइडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है