Dhanbad News: थर्ड क्वार्टर के एकाउंट का निष्पादन, मुनाफे में बीसीसीएल
बीसीसीएल बोर्ड की मीटिंग सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता मेंहुई. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के तृतीय तिमाही के एकाउंट का निष्पादन किया गया. सूत्रों के मुताबिक कंपनी 11 सौ करोड़ से अधिक के मुनाफे में है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
धनबाद.
बीसीसीएल बोर्ड की मीटिंग सोमवार को सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में कोयला भवन में हुई. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के तृतीय तिमाही के एकाउंट का निष्पादन किया गया. बीसीसीएल सूत्रों के मुताबिक कंपनी 11 सौ करोड़ से अधिक के मुनाफे में है. बीसीसीएल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तिमाही में भी मुनाफा हुआ है. हालांकि सेबी लिस्टिंग कंपनी होने के कारण मुनाफे के आंकड़ों की अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. बोर्ड मीटिंग में चालू वर्ष में कंपनी ने 45 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी मंथन किया. साथ ही पुरानी व नयी परियोजना खोलने आदि पर रणनीति बनी.कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर को दी गयी विदाई
बैठक में कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर सह बीसीसीएल बोर्ड के सदस्य आनंदजी प्रसाद को डीटी बनने के बाद फेयरवेल दिया गया. बीसीसीएल में यह उनकी अंतिम बोर्ड मीटिंग थी. सीएमडी श्री दत्ता व निदेशक मंडल ने श्री प्रसाद को बुके व अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया. बता दें कि आनंदजी प्रसाद की चयन डब्ल्यूसीएल के डीटी पद के लिए हो गया है. बैठक में डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी (पीपी) एस नागजारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है