Dhanbad News : लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें, लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं

एसएसपी एचपी जनार्दनन जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 2:35 AM

धनबाद.

एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें. वहीं यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित करें. इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसएसपी श्री जनार्दनन गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए फरार अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में तेज लाने के निर्देश दिये. महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने पर जोर दिया है. वहीं दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न व पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने काे कहा.

साइबर अपराध पर लगायें लगाम

एसएसपी ने साइबर सेल को साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा. वहीं साइबर अपराध से बचाव के लिए अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करने पर जोर दिया. वहीं न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश का जल्द तामिला करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेंद्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी प्रदीप कुमार मिंज समेत सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे.

प्रभावी कार्रवाई के लिए अभियान चलायें

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने व एनएच पर सड़क हादसों की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करने को कहा.

सीसीटीवी कैमरा लगवाने का दिया निर्देश

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दूकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, वैध शराब दुकानों, सभी अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाइटी बस स्टैंड-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल, मॉल, शिक्षण संस्थानों आदि में कैमरा लगाना अनिवार्य है. सभी थाना प्रभारियों को ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य निर्देश भी दिये.

एक स्कैन से मिलेगी पुलिस की मदद

एसएसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि जिले में अगर कोई व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन कर पुलिस की मदद पा सकते हैं. इसके लिए डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है. इस क्यूआर कोड की कॉपी को अधिक स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version