DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच में अंधेपन के मरीजों की आंखों का होगा ऑपरेशन—
DHANBAD NEWS : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसएनएमसीएच में आंखों के जटिल ऑपरेशन शुरू करने में कमियों को दूर करने पर किया मंथन.
DHANBAD NEWS : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के आइ डिपार्टमेंट में अंधेपन की समस्या से जूझ रहे मरीजों का इलाज होगा. ऐसे मरीजों के आंखों के कॉर्निया का ऑपरेशन जल्द ही एसएनएमएमसीएच में शुरू होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
एसएनएमएमसीएच के आइ डिपार्टमेंट में चिकित्सा सेवा सुदृढ करने को लेकर विभागीय सचिव के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ (डीआइसी) डॉ चंद्र किशोर शाही के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम में रिम्स व एमजीएम के आइ डिपार्टमेंट के एचओडी के अलावा अन्य शामिल थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने आइ डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उपलब्ध उपकरण के अलावा चिकित्सकों व तकनीकी स्टाफ की जानकारी हासिल की. डीआइसी डॉ शाही ने कमियों को दूर करते हुए आने वाले कुछ माह में अस्पताल में कॉर्निया का ऑपरेशन शुरू करने का दावा किया. कहा कि एसएनएमएमसीएच के आइ डिपार्टमेंट में कॉर्निया ग्राफ्टिंग से संबंधित इलाज की सेवा शुरू करने की तैयारी है. आने वाले समय में इसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा. मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल, अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया, आइ डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ उदय शंकर समेत अन्य मौजूद थे.दृष्टि आइ बैंक की सेवा होगी सुचारू, कमियां होंगी दूर :
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक स्थित संचालित दृष्टि आइ बैंक का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आइ बैंक में कमियों को दूर कर इसे सुचारू रूप से संचालित करने पर विचार विमर्श किया गया. डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि वर्तमान में आइ बैंक का लाइसेंस फेल है. रिन्युअल के लिए आवेदन दिया गया है. इस बीच चिकित्सक की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में आइ डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट सर्जन उपलब्ध हैं. चुनाव के बाद कॉर्निया सर्जन की कमी को दूर कर ली जायेगी. मुख्यालय स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है. कहा कि आने वाले समय में एसएनएमएमसीएच में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने लगेगी.आइ डिपार्टमेंट की समीक्षा के दौरान आवश्यक बदलाव का दिया निर्देश :
आइ डिपार्टमेंट की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवश्यक बदलाव का निर्देश दिया है. मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां बढ़ाने के साथ अलग-अलग जांच संबंधित विभागों को इधर-उधर करने को कहा गया है. इससे आंखों के इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को इलाज में आसानी होगी.चिकित्सकाें की कमी दूर करने की चल रही प्रक्रिया :
डीआइसी डॉ चंद्र किशोर शाही ने कहा कि एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों की कमी को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर वैकेंसी निकाली गयी है. चुनाव के बाद चिकित्सकों का साक्षात्कार होगा. आवश्यकता अनुसार धनबाद समेत पांचों मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है