लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के लिए जल्द बढ़ेंगी सुविधाएं
Facilities will increase in Loyabad Regional Hospital
-24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए लग रहा सोलर प्लेट
-अब रविवार को भी ओपीडी में बैठेंगे चिकित्सक
लोयाबाद.
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में बहुत जल्द रोगियों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. अब 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए सोलर प्लेट लगना शुरू हो गया है. अब रविवार को भी रोगियों की जांच होगी. महीनों से रविवार को अस्पताल में चिकित्सक नहीं बैठ रहे थे. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, करीब दस-पंद्रह सालों से बंद पड़े इंडोर में रोगियों को भर्ती करने की व्यवस्था चालू होने जा रही है. अस्पताल प्रबंधन वार्ड को पुनः चालू कराने के लिए प्रयासरत है. तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ लैब, पैथोलॉजिस्ट, एक्सरे टेक्निशियन, आइसीयू बेड, रोगी माॅनिटर, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, स्वीपर, जनरेटर तथा मैनपावर के लिए नोटशीट भेजी गयी है. बीसीसीएल प्रबंधन भी इस पर काफी गंभीर है. उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार ने बताया कि इंडोर में रोगियों को भर्ती कर इलाज करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जल्द इंडोर में रोगियों का इलाज शुरू हो जायेगा. बताया कि अब रविवार को भी अस्पताल में चिकित्सक रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है