DHANBAD NEWS : मुआवजा के लिए ठेका मजदूर का शव रखकर फैक्ट्री गेट किया जाम

वार्ता में 15 लाख के मुआवजा पर बनी सहमति, शिव शंभू कॉमर्शियल पाइप फैक्ट्री में 16 अक्तूबर को घायल हो गया था ठेका मजदूर, दुर्गापुर में इलाज के दौरान 26 अक्तूबर को हो गयी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:27 AM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलाबनी स्थित शिव शंभू कॉमर्शियल पाइप फैक्ट्री में 16 अक्टूबर को घायल ठेका मजदूर मिथुन मंडल (30 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान मिशन अस्पताल दुर्गापुर में शनिवार को हो गयी. इसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर रविवार को उसके परिजनों ने शव फैक्ट्री के गेट पर रखकर जाम कर दिया. चार घंटे के बाद समझौता वार्ता में 15 लाख का मुआवजा, दाह संस्कार के लिए 51 हजार देने पर सहमति बनी. इसके अलावा मृतक के पुत्र के 18 वर्ष होने तक मृतक की पत्नी व माता को प्रत्येक माह तीन-तीन हजार (छह) देने पर भी सहमति बनी. वार्ता के दौरान ठेकेदार पात्रा ने पांच लाख और फैक्ट्री मालिक भाजपा नेता नंदलाल अग्रवाल ने 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मृतक बलियापुर के सालपातरा गांव का रहने वाला था.

23 अक्तूबर को जन्मे बेटे का मुंह नहीं देख पाया मिथुन :

23 अक्टूबर को मिथुन मंडल की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. अभी वह अस्पताल में ही है. मिथुन अभी अपने बेटे काम मुंह भी नहीं देख पाया था कि उसकी मौत हो गयी. समझौता वार्ता में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के भाकपा (माले) प्रत्याशी बबलु महतो, भाजपा प्रत्याशी तारा देवी, झामुमो नेता धरनीधर मंडल, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, जेबीकेएसएस नेता कुश महतो, आशीष महतो, मुखिया उत्तम चौबे, निमाई महतो, चुन्नी मजूमदार, भाजपा महामंत्री निताई रजवार, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, चुन्नी मजूमदार, आशीष मुखर्जी, दिनेश मंडल, तालेश्वर साव, राजा दास, कीरिटी भूषण रूज, गोविंद राय, इंद्रजीत मंडल, राजकिशोर महतो, संजीत तुरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version