DHANBAD NEWS : छापेमारी में नकली ब्रांड का यूरिया बरामद

पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मो रुस्तम के निर्देश पर पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मां तारा इंटरप्राइजेज में छापामारी की

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:05 AM
an image

गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली स्थित मां तारा इंटरप्राइजेज में गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली टाटा डीइएफ यूरिया जब्त किया है. यह छापेमारी टाटा मोटर्स इंडिया की अधिकृत टीम द्वारा गोविंदपुर थाना में की गयी शिकायत के आधार पर की गयी. कंपनी के पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर प्राप्त चांदपुर पल्ली राजबाड़ी, थाना एयरपोर्ट कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी राजेश रविदास ने मंगलवार को गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मो रुस्तम के निर्देश पर पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मां तारा इंटरप्राइजेज में छापामारी की. जहां से गल्फ एडी ब्लू के 20-20 लीटर के 23 डब्बे तथा टाटा मोटर्स डीजल एग्जास्ट फ्लुएड के 20-20 लीटर के 75 डब्बे जब्त किये गये. कॉपीराइट अधिनियम के तहत कांड संख्या 296/2024 अंकित कर बीएनएस की धारा 318(2), 318(4), 349 एवं 63 के तहत प्राथमिकी की दर्ज की गयी.

यह भी पढ़ें

विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने लगायी फटकार

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गुरुवार को अबुआ आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पुरानी योजनाएं, मानव दिवस सृजन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम), प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति होने के कारण उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना को कड़ी फटकार लगाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह गूगल मीट से और 15 दिनों बाद इन योजनाओं की पुनः समीक्षा करेंगे. समीक्षा के दौरान प्रगति नहीं होने पर संबंधित से स्पष्टीकरण मांग कर अग्रतर करवाई करेंगे. बैठक में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, पीएम आवास के जिला समन्वयक सुशांत कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के पीएम आवास समन्वयक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version