फर्जी कंपनी बना 5.5 करोड़ का चूना लगाया, गिरफ्तार

गोविंदपुर में दो फर्जी कंपनी बनाकर कोयला खरीद-बिक्री की आड़ में दो माह में ही साढ़े पांच करोड़ जीएसटी की राशि का चूना लगाने वाले आयुष कॉलोनी सरायढेला निवासी योगेंद्र सिंह को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By Shaurya Punj | February 29, 2020 4:30 AM

गोविंदपुर : गोविंदपुर में दो फर्जी कंपनी बनाकर कोयला खरीद-बिक्री की आड़ में दो माह में ही साढ़े पांच करोड़ जीएसटी की राशि का चूना लगाने वाले आयुष कॉलोनी सरायढेला निवासी योगेंद्र सिंह को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वह पहले जयरामपुर मोड़, गोलकडीह तिसरा में रहता था.

वह अंजलि इंटरप्राइजेज घोड़ामुर्गा, गोविंदपुर का संचालक है. गोविंदपुर पुलिस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. धनबाद अंचल के राज्य कर सहायक आयुक्त विनोद कुमार ने गोविंदपुर थाना में 19 दिसंबर 2019 को भादवि की धारा 419, 420, 467, 468 ,471, 34 एवं झारखंड माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 धारा (1) ई,132(1) एफ के तहत मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version