Dhanbad News: निरसा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो पर केस
Dhanbad News:आबकारी विभाग व निरसा पुलिस ने हिकिमडाल गांव के एक घर में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
फोटो है 25 निरसा 12 में जब्त सामान एवं पुलिस टीमDhanbad News:आबकारी विभाग व निरसा पुलिस ने हिकिमडाल गांव के एक घर में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने 325 लीटर नकली शराब जब्त की है.
Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के हिकिमडाल गांव निवासी श्रीनाथ हेंब्रम के घर में आबकारी विभाग व निरसा पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. संयुक्त टीम ने वहां से 325 लीटर अवैध शराब, सैकड़ों खाली बोतल, कॉर्क, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, कच्चा स्पिरिट, बोतल शील करने की मशीन आदि जब्त किया है. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर बेनागड़िया जोगीतोपा के रहने वाले विकास साहनी व गृहस्वामी श्रीनाथ हेंब्रम भागने में सफल रहा. जब्त शराब व सामानों को आबकारी टीम धनबाद ले गयी. इस संबंध में निरसा थाना में विकास साहनी, श्रीनाथ हेंब्रम सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर श्रीनाथ हेंब्रम के घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान 135 लीटर नकली शराब, 140 लीटर कच्चा स्प्रिट एवं 50 बोरा खाली बोतल जब्त किया गया. अवैध शराब के खिलाफ आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक कुजूर, अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे.जामताड़ा व गिरिडीह व बिहार भेजी जाती है नकली शराब
संगठित गिरोह द्वारा नकली शराब तैयार कर स्थानीय होटलों में 60 रुपये प्रति नीब बेची जाती है. इसके अलावा टुंडी, गिरिडीह, जामताड़ा व बिहार नकली शराब भेजी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है