Dhanbad News: राजगंज में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 लाख की शराब जब्त

Dhanbad News: कार्रवाई : गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी. बलाईटांड़ में स्कूल के पीछे ईंट भट्ठा में बनायी जा रही थी नकली शराब.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:52 AM

Dhanbad News: आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार की शाम राजगंज थाना क्षेत्र के बलाईटांड़ प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित ईंट भट्ठा में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने भट्ठा स्थित एक मकान से लगभग 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है. भारी मात्रा में स्पिरिट व नकली शराब बनाने में प्रयुक्त कैरमेल, कई बोरा खाली बोतल, कॉर्क, विभिन्न ब्रांडों के रैपर, शराब बनाने के उपकरण व खाली पेटी आदि जब्त की है. कुल 215 पेटी नकली अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है, जिसमें विभिन्न ब्रांडों के रैपर लगे हैं.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

धनबाद के सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि बलाईटांड़ में नकली शराब बना कर बिहार में सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर धनबाद एसडीओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने धनबाद पुलिस के साथ छापेमारी की. छापेमारी में राजगंज पुलिस भी शामिल थी. छापेमारी उत्पाद विभाग के सअनि अमित कुमार, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा सअनि जितेंद्र कुमार, जाॅय हेम्ब्रम, कुलदीप कुमार, उत्पाद पुलिस व धनबाद पुलिस शामिल थी.

टीम के पहुंचते ही भाग गये धंधेबाज

प्रावि बलाईटांड़ के पीछे ईंट भट्ठा के किनारे मिट्टी व एसबेस्टस के घर में नकली शराब बनायी जा रही थी. छापामार टीम के पहुंचते ही धंधेबाज फरार हो गये. नकली शराब फैक्ट्री एक साल से चलायी जा रही थी.

बिहार से जुड़ा है अवैध शराब का नेटवर्क : उत्पाद विभाग

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के एएसआइ अमित कुमार ने बताया कि अवैध नकली शराब के कारोबार का नेटवर्क बिहार से जुड़ा है. यहां निर्मित अवैध शराब को बिहार में खपायी जाती थी. बिहार के मार्केट में इसकी कीमत यहां के बाजार से चार गुणा अधिक होने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी मुरली महतो का नाम सामने आ रहा है. धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है. इसमें कई घाघ शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version