Dhanbad News: दुकान से हीरो कंपनी के नकली पार्ट्स व मोबिल बरामद

Dhanbad News: बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से कंपनी के लोगों ने की छापेमारी, पांच लाख के सामान जब्त.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 2:05 AM

Dhanbad News: बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से कंपनी के लोगों ने की छापेमारी, पांच लाख के सामान जब्त.दुकान में छापेमारी करती टीम.

Dhanbad News: बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से हीरो कंपनी के कर्मियों ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थिति नीरू सरदार की दुकान पर छापेमारी कर पांच लाख से अधिक कीमत का नकली पार्ट्स और मोबिल बरामद किया है. घटना के बाद कोलकाता से आये कंपनी के संदीप घोष के लिखित बयान पर नीरू सरदार के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सभी माल को जब्त कर लिया है.

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि मटकुरिया में हीरो कंपनी का नकली सामान बेचने की सूचना कंपनी को मिली थी. इसके बाद कंपनी के लोगों के साथ पुलिस ने नीरू सरदार की दुकान पर छापेमारी की गयी. पहले तो दुकानदार अपने सामान को सही बता रहा था. जब कंपनी के लोगों ने उसका एक एक सामान उठाकर जांच शुरू की, तब लगभग सामान नकली मिले. वहां पर हीरो कंपनी के नाम से बेचा जाने वाला सैकड़ों लीटर नकली मोबिल मिली. ब्रेक, क्लच प्लेट, कवर, हजारों रैपर व अन्य कई सामग्री भी लकली थी. इसे दुकानदार के सामने जब्त किया गया. जब्ती पर उससे हस्ताक्षर लिया गया.

कई साल से चल रहा है कारोबार

कंपनी के लोगों ने बताया कि कई साल से कंपनी के नाम पर नकली सामान का कारोबार चल रहा था. इसे लेकर छापामारी की गयी और नकली सामान बरामद किये गये. नकली कारोबार करने वालों के खिलाफ कंपनी लगातार कार्रवाई करती आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version