पुलिस का फर्जी एसओजी बन वाहन लूटने वाला राजगंज में पकड़ाया

एसओजी बन कर वाहन लूटने वाला पकड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:40 AM
an image

पुलिस का फर्जी एसओजी बता कर वाहन लुटेरों का गिरोह का एक सदस्य राजगंज में पकड़ा गया है. उसके साथ के बाकी सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस फिलहाल बहुत कुछ नहीं बता रही है. मामले में एक ट्रैक्टर मालिक की दिलेरी से उसका ट्रैक्टर लुटे जाने से बच गया.

चुंगी से चालक को अगवा कर ट्रैक्टर लेकर भागे, रास्ते में पकड़ाया

बताया जाता है कि गुरुवार रात कार में सवार अपराधियों ने तिलैया-चुंगी- राजगंज पथ से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को चुंगी के पास रोका. अपने को पुलिस का एसओजी बता कर वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. फिर चालक को अपनी कार में बैठा लिया. उसके बाद उनमें से एक सदस्य ट्रैक्टर लेकर राजगंज की ओर आगे बढ़ने लगा. संयोग से इसी मार्ग पर ट्रैक्टर मालिक का मकान है. मालिक परितोष रात को अपने वाहन के इंतजार में था. वाहन देख मालिक ने हाथ देने देकर रोका तो ट्रैक्टर नहीं रुका. इस पर उसने हल्ला मचाया और गांव के लोग जुट गये. अपराधियों ने स्वयं को एसओजी का सदस्य बता कर ग्रामीणों को हड़काने का प्रयास किया, लेकिन वाहन मालिक व ग्रामीण अड़ गये तो वह पकड़ा गया. राजगंज पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इधर, कार में सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को जीटी रोड पर छोड़ दिया. पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है. किसी का नाम पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version