Dhanbad News : बेटे को परेशान करने के लिए लॉटरी विक्रेता ने रची थी अपने अपहरण की झूठी कहानी

खुलासा. अरविंद जायसवाल अपने बेटे को खुद फोन कर मांग रहा था फिरौती, बेटा अनीश जायसवाल के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:10 AM

धनबाद थाना क्षेत्र के एसली रोड स्थित कस्तूरबा नगर निवासी लॉटरी विक्रेता अरविंद जायसवाल के अपहरण मामले का खुलासा रविवार को हो गया है. उसने अपने बेटे अनीश को परेशान करने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. इस वजह से शनिवार की दोपहर से देर रात तक धनबाद जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी व अलग-बगल के कई थानेदार परेशान रहे. अंत में अरविंद जायसवाल खुद अपनी स्कूटी से बिनोद बिहारी महतो चौक के पास पहुंचा. पुलिस वहां से उसे थाना ले गयी. हालांकि पुलिस ने अरविंद के बेटे अनीश जायसवाल की लिखित शिकायत पर शनिवार की देर रात ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

फिरौती मांगने के दौरान घूम-घूमकर बेच रहा था लॉटरी :

पुलिस ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस रेस हो गयी. अरविंद के पुत्र अनीश ने बताया कि उसके पिता के मोबाइल से उसे फोन आया है. 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है. पुलिस ने उक्त मोबाइल को सर्विलांस पर लिया, तो पता चला कि उक्त मोबाइल से कुछ-कुछ अंतराल के बाद लगातार फोन किया जा रहा है. फोन का लोकेशन भी बदल रहा है. पुलिस लोकेशन के आधार पर काम कर रही थी, लेकिन फोन करने के बाद अरविंद मोबाइल को ऑफ कर दे रहा था. जब भी मोबाइल ऑन होता था, तो किसी को फोन किया जाता था और उसका लोकेशन बदल जाता था. इस दौरान अरविंद को पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है, तो रात में उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह आ रहा है. देर रात बिनोद बिहारी महतो चौक पर वह अपनी स्कूटी से आया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने ग्राहकों को लॉटरी बेच रहा था.

बेटा से रुपये लेने के फिराक में था अरविंद :

पुलिस ने बताया कि अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है. उसने अपने मोबाइल से बेटा को फोन कर 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. बाद में उसने रेट गिरा दिया. अरविंद के मिलने के बाद पता चला कि वह बेटे से रुपये लेने की फिराक में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version