छाताबाद, कैलुडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी का मामला कतरास. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के छाताबाद कैलूडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी में कंपनी के मेंटेनेंस सेक्शन में कार्यरत सुमित कुमार भुईयां (22) की कुसुंडा तालाब के पास बुधवार की शाम वज्रपात से मौत हो गयी. गुरुवार को सुबह मृतक के परिजनों व कर्मियों ने आश्रित को मुआवजा व नियोजन देने की मांग को लेकर कंपनी का काम रोक दिया. मृतक की बहन रीना देवी ने बताया कि उसका भाई कंपनी से काम कर लौट रहा था. इसी क्रम में वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. बाद में कंपनी के प्रबंधक चंद्रमा सिंह परिजनों को वार्ता के लिए बुलाया. प्रबंधक ने कहा कि कंपनी के प्रावधान के तहत आश्रित को मुआवजा दिया जायेगा. तत्काल दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिया. आपदा राहत विभाग से भी सहायता दी जायेगी. मौके पर भाजपा नेत्री शोभा दास सहित कई मौजूद थे. काम बंद कराने की सूचना पर कतरास पुलिस भी पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है