Dhanbad news : महिला अधिवक्ता नेहा वर्मा की पेलोडर की चपेट में आने से मौत के बाद धनबाद बार के अधिवक्ताओं द्वारा पेलोडर ऑपरेटर भोला चौहान के पक्ष में पैरवी नहीं करने के पैसले के बाद ऑपरेटर के परिजन गुरुवार को बस्ताकोला प्रबंधक से मिले. भोला की पत्नी गायत्री देवी व सास उमा शांति देवी अन्य परिजनों ने कहा है कि भोला बीसीसीएल का पेलोडर ऑपरेटर है. हादसे में महिला अधिवक्ता की मौत के बाद वह जेल में है, लेकिन धनबाद के अधिवक्ताओं द्वारा इस तरह का फैसला लेना अनुचित है. पत्नी ने कहा कि मेरे पति बीसीसीएल अधिकारियों के निर्देश पर पेलोडर लेकर बीएनआर रेलवे साइडिंग जा रहे थे. इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन का कर्तव्य बनता है कि अपनी ओर से अधिवक्ता की व्यवस्था कर उन्हें न्याय दिलाया जाए. इस संबंध में बस्ताकोला कोलियरी पीओ अजय कुमार व प्रबंधक अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि इस मामले में विधिवत कार्रवाई करते हुए डालसा को अवगत कराया गया है, ताकि उसे कोई अधिवक्ता उपलब्ध कराए. मौके पर जेएमएम नेता गणेश निषाद, भाकपा माले के धर्म बाउरी, अनिल नोनिया, दिनेश पासवान, मनीष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है