dhanbad News: ऑपरेशन नहीं होने से वृद्ध महिला के परिजन धरना पर बैठे
एसएनएममसीएच में इलाजरत वृद्धा को आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से नाराज परिजन रविवार को अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गये.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dhanbad-landmark-1-1024x683.jpg)
धनबाद.
एसएनएममसीएच में इलाजरत वृद्धा को आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से नाराज परिजन रविवार को अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गये. परिजनों ने बताया कि पांच माह पूर्व गिरने से उनकी मां रूपकलिया देवी (70 वर्ष) का कूल्हा टूट गया था. उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच के ऑर्थो विभाग में भर्ती कराया गया. उनकी मां के पास बिहार का बना आयुष्मान कार्ड है. ऑपरेशन में एक लाख 21 हजार रुपये का खर्च है. इलाज के लिए बिहार सरकार से 99 हजार रुपये का अप्रूवल मिल चुका है. जबकि झारखंड सरकार से 22 हजार का अप्रूवल अबतक नहीं मिला है. ऐसे में उनकी मां का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में एसएनएमएमसीएच अधीक्षक से लेकर सिविल सर्जन तक से गुहार लगायी. अबतक इलाज के लिए शेष राशि का अप्रूवल नहीं मिला है. परिजनों ने चिकित्सा सुविधा नहीं देने पर मां को इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग धरना के माध्यम से की है. पूरे मामले में अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. दो दिन में अप्रूवल आने की संभावना है. अप्रूवल मिलते ही मरीज का ऑपरेशन किया जायेगा. वहीं सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि आयुष्मान के नोडल के जरिए बीमा कंपनी को अप्रूवल के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही अप्रूवल मिलने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है