जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन जरूरी : डॉ सुषमा

बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:34 AM

बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस पर बाघमारा सीएचसी में गुरुवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, सीओ रवि भूषण प्रसाद व चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिन्हा ने किया. बीडीओ डॉ सुषमा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन जरूरी है. प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिन्हा ने मेले में आये लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. सहियाओं को घर-घर जाकर परिवार नियोजन की जानकारी देने को लेकर प्रेरित किया. सीओ ने सहियाओं व नवदंपतियों को परिवार नियोजन का महत्व बताया. किट का वितरण किया गया. मौके पर डॉ इश्तियाक मोहम्मद, डॉ गालिब हुसैन, डॉ शेखर, डॉ बी मंडल, डॉ सुधीर, भावेश चंद्र प्रकाश, प्रभात कुजूर, शांति देवी, परिवार नियोजन बीटीटी, प्रीतम कुमार रवानी, अतुल दास सहित स्वास्थ्य कर्मी, सहिया आदि मौजूद थे.

बलियापुर में निकली जागरूकता रैली

बलियापुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सीएचसी से बलियापुर बाजार के विभिन्न सड़कों का भ्रमण के पश्चात पहुंच केंद्र पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को अपनाने पर बल दिया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार, डॉ अंकिता, डॉ दीपक कुमार, डॉ रिंकी, डॉ अनुपम आचार्य, डॉ इम्तियाज, मनोज कुमार साहू, प्रदीप कुमार, राजीव रंजन, यशोदा, सबिता, परिमल महतो, मनोज तथा सहिया शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version