Loading election data...

किसानों को 17 पैक्सों के माध्यम से 50% अनुदान पर मिलेगा धान का बीज

17 पैक्सों से होगा बीज वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:34 PM

बाघमारा. जिले के 17 पैक्स से किसानों को बिरसा बीज उत्पाद विनिमय वितरण तथा फसल विस्तार योजना के तहत जिले के किसानों को 50% अनुदान पर इस वर्ष धान का बीज किसानों को मिलेगा. इसके लिए जिन 17 पैक्सों का चयन किया गया है, उनमें राजगंज, कोरकोट्टा, ब्राह्मणडीहा, गोमो, पुटकी, बिराजपुर, निरसा चट्टी, रघुनाथपुर, घाघरा, ओझाडीह कटनिया, लटानी, चेपकिया, गोविंदपुर, गोड़तोपा, रंगुनी, उरमा व परासी शामिल है. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने राजगंज पैक्स को नोडल पैक्स बनाया है. जहां पर धान के बीज एमटीयू 7029 एवं एमटीयू 1010 नामक बीज उपलब्ध कराये गये हैं. एमटीयू 7029 की कीमत 4060 रुपये प्रति किलो एवं एमटीयू 1010 की कीमत 4150 रुपये प्रति किलो कि निर्धारित है. उक्त राशि पर 50% अनुदान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version