Dhanbad News: किसानों को धान के मूल्य का जल्द होगा भुगतान : मथुरा

Dhanbad News: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद ने रविवार को राजगंज, टुंडी, पूर्वी टुंडी व गोमो के पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 2:00 AM
an image

Dhanbad News:टुंडी विधायक सह झारखंड सरकार के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने राजगंज, टुंडी, पूर्वी टुंडी व गोमो के पैक्सों में रविवार को धान अधिप्राप्त केंद्रों का उद्घाटन किया. जिला के नोडल पैक्स राजगंज में समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को धान का अधिकतम मूल्य तथा अधिक से अधिक लाभ दिलाने को लेकर संकल्पित है. धान से प्राप्त होने वाली राशि का किसानों को जल्द भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है.

किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों ने बेचें

विधायक ने लुसाडीह के किसान दामोदर प्रसाद चौधरी से अपने हाथों से धान का क्रय किया. दामोदर ने 41 क्विंटल धान विक्रय किया. धान का मूल्य भुगतान के लिए तत्काल ऑनलाइन किया गया. मौके पर डीसीओ वेद प्रसाद यादव, राजगंज पैक्स अध्यक्ष वंदना देवी, बीसीओ रघुवंश भारती व घनश्याम मंडल, प्रबंधक अयोध्या प्रसाद चौधरी आदि थे. इस दौरान डीसीओ श्री यादव ने किसानों से कहा कि किसान धान बिचौलियों के हाथों बेचने से बचें. सीधे पैक्स में अपना धान दें. मौके पर राजगंज पैक्स की कार्यकारिणी सदस्य रूबी चौरसिया, संतराम जायसवाल, सुरेश चौरसिया, हनुमान गोयल, अजय बरई, अवधेश चौरसिया, चंदन दे, जनसेवक संजीव कुमार, झामुमो नेता बसंत महतो, रविंद्र महतो, शनिचर टुडु, मो रऊफ, चन्द्रकांत दे, मो सफरूल, मो शाहजहां आदि थे.

कोरकोट्टा : नमी के कारण किसान के धान का नहीं हो सका क्रय

गोमो. कोरकोट्टा पैक्स में एक किसान के धान का काफी नमी होने के कारण क्रय नहीं हो सका. खरियो पैक्स में एक किसान ने आठ क्विंटल धान बेचा. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, राजू प्रसाद, संतोष प्रसाद महतो, भगवान दास, सुरेंद्र प्रसाद, हलधर रवानी पिंटु कुमार आदि थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ शर्मा व मनोज प्रसाद चौधरी ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने विधायक से पैक्स का गोदाम बनवाने की मांग की.

शंकरडीह में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

पूर्वी टुंडी के लटानी-फतेहपुर पैक्स के शंकरडीह स्थित गोदाम में रविवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि इस बार झारखंड सरकार द्वारा किसानों को 2300 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जा रहा है. किसानों को 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पैक्स के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. उन्होंने किसानों को बिचौलिए के हाथों धान नहीं बेचने की सलाह दी. मौके पर डीसीओ वेद प्रकाश यादव, बीसीओ ओमप्रकाश दास, पैक्स प्रबंधक दिलीप कुमार मंडल, टिंकू राम बाउरी, श्रीराम मंडल, रामचन्द्र मुर्मू, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, ऐनुल अंसारी, बशीर अंसारी, शराफत अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version