आगे चल रही बाइक को टक्कर मार क्रेटा को ढाई सौ फीट घसीटकर ले गया स्कॉर्पियो

वाहन के धक्के से बाइक सवार पिता-पुत्री घायल, शराब पिये हुए था वाहन चालक, आक्रोशित लोगों ने की पिटाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:36 PM

प्रतिनिधि, बरवाअड्डा,

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के समीप धनबाद-बरवाअड्डा सड़क पर शनिवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो (जेएच 09 एभी 6463) ने अपने आगे चल रही बाइक (जेएच 10 बीडी 6061) को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तोपचांची थाना क्षेत्र क्षेत्र के चीरुडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह चौधरी व 19 वर्षीया उनकी पुत्री कुमारी सीमरन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नशे में धुत स्कार्पियो चालक बाइक को धक्का मारने के बाद आगे खड़े एक क्रेटा कार (जेएच 10 सीएम 0086) में धक्का मारते हुए उसे लगभग ढाई सौ फीट आगे ले गया. इसके बाद डिवाइडर में कार फंस गयी. इसके बाद स्कॉर्पियो वाहन रूका. इस दौरान मेमको मोड़ में अफरा-तफरी मच गयी. राहगीरों व आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान मौका पाकर स्कार्पियो में सवार अर्जुन कुमार महतो भाग खड़ा हुआ. बताया जाता है कि उक्त वाहन एक नेता के प्रतिनिधि के रिश्तेदार का है. वहीं स्थानीय लोगों ने नशे में धुत स्कार्पियो चालक दीपक कुमार महतो को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. ससुराल जाने के दौरान चालक ने रास्ते में पी शराब : इस संबंध में टाटा सिजुआ निवासी चालक दीपक कुमार महतो ने बताया : उसने ससुराल रामपुर-गोविंदपुर जाने के लिए सुमित कुमार महतो का वाहन लिया था. इसके बाद अर्जुन कुमार महतो को लेकर पुटकी स्थित एक होटल गया. वहा दोनों ने शराब पी. इस वजह से दुर्घटना हुई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो चालक काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बरवाअड्डा की ओर जा रहा था. इस दौरान मेमको मोड़ के समीप आगे चल रही मोटरसाइकिल में सवार को जोरदार धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद वाहन चालक को लोगों ने पकड़ लिया. उग्र लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की.

वाहन के धक्के से 10 फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिर गयी युवती :

वाहन धक्के से बाइक सवार युवती लगभग 10 फीट ऊपर उछलकर धड़ाम से सड़क पर गिर गयी. बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर वन शंकर कामती भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर विश्वनाथ सिंह चौधरी ने बताया कि बेटी को मार्केटिंग कराने धनबाद लेकर आये थे. वापस लौटने के दौरान घटना हुई. पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version