पैसे के विवाद को ले बाप-बेटे भिड़े, बाप की गयी जान

मैथन के आमकुड़ा गांव में हुई घटना, डीवीसी के कैजुअलकर्मी थे मृतक

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:53 PM

मैथन के आमकुड़ा गांव में हुई घटना, डीवीसी के कैजुअलकर्मी थे मृतक

सौतेली मां ने बेटे-बहू पर लगाया पति की हत्या का आरोप, दोनों गिरफ्तार

मैथन.

मैथन ओपी क्षेत्र के आमकुड़ा गांव में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे पैसे के विवाद को लेकर डीवीसी के कैजुअलकर्मी रंजीत महतो (55) व उनके बेटे सपन महतो (36) के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान रंजीत महतो गिरकर बेहोश हो गये. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर शव को डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में रखवा दिया. मैथन पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा. इधर, मृतक की दूसरी पत्नी की शिकायत पर आरोपी सपन महतो व उसकी पत्नी छुमा महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला : बताया जाता है कि डीवीसी के कैजुअलकर्मी रंजीत महतो ने अपनी पत्नी की मौत के बाद करीब 10 साल पूर्व नमिता महतो से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से एक बेटा सपन महतो है. वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटा व एक बेटी है. मृतक के पुत्र सपन महतो ने अपनी पत्नी छुमा महतो के इलाज के लिए अपने पिता रंजीत महतो से पैसे मांग रहा था. पैसा नहीं देने पर बाप-बेटे में हाथापाई हो गयी. इसी क्रम में रंजीत महतो गिर गये. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जा रहे थे. रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे, तो हंगामा शुरू हो गया. मैथन पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया. शव को डीवीसी अस्पताल में रखवा दिया. इस संबंध में मृतक की दूसरी पत्नी नमिता महतो ने मैथन ओपी में शिकायत देकर रंजीत महतो के बड़े बेटे सपन महतो व उसकी पत्नी छुमा महतो पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. शिकायत पर मैथन पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतक के बेटे सपन महतो व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शनिवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा. शुक्रवार की शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version