सूदखोरों से तंग आ पीया था फिनाइल, इलाज के दौरान मौत

पीबी एरिया के कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी उदय कुमार (40) की मौत बुधवार को इलाज के क्रम में मिशन अस्पताल दुर्गापुर में हो गयी. उन्होंने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फिनाइल पी लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:23 AM
an image
पुटकी.

पीबी एरिया के कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी उदय कुमार (40) की मौत बुधवार को इलाज के क्रम में मिशन अस्पताल दुर्गापुर में हो गयी. सूत्रों के अनुसार उदय ने 12 अगस्त को साउथ बलिहारी 54 क्वाटर में फिनाइल पी लिया था. आनन फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उसे सेंट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया. जहां तीन दिन तक इलाज बाद स्थिति नहीं सुधरने पर चिकित्सकों ने उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर आत्महत्या करने के पूर्व उदय ने एक चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने लिखा है कि वह सूदखोरों के धमकी एवं प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने को विवश हो गया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि सूदखोर शंकर, राकेश कुमार समेत अन्य तीन लोगों को बैंक लोन, काे-ऑपरेटिव लोन लेकर पैसा लौटाया, लेकिन उनकी मांग बढ़ती गयी. सूदखोरों के डर से उसने ड्यूटी जाना तक बंद कर दिया था. भागाबांध ओपी में शिकायत करने पर पुलिस ने समझौता करा दिया. इधर उसकी मौत के बाद कई लोग मामले को रफा दफा करने में जुट गये हैं. भागाबांध ओपी पुलिस ने मृत्यु से पूर्व सेंट्रल अस्पताल धनबाद में लिये उदय के फर्द बयान के आधार पर बुधवार की रात मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटा है. वह मूल रूप से चंदनकियारी ( बोकारो ) का रहने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Dhanbad Hindi News : यहां धनबाद से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version