राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक कल

एनसीडब्ल्यू-10 और 11 के लंबित कार्यों पर चर्चा होगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:48 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन की स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक 12 मई को धनबाद में होगी. अध्यक्षता राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक कुमार जय मंगल सिंह करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को स्टीयरिंग कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने दी. बताया कि बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इसमें फेडरेशन के मुद्दों के साथ वर्तमान राजनीति, एनसीडब्ल्यू-10 और 11 के लंबित कार्यों पर चर्चा होगी. फेडरेशन से जुड़े लंबित मामलों पर भी विचार विमर्श होगा.

स्टीयरिंग कमेटी गठित :

फेडरेशन के स्टीयरिंग कमेटी की घोषणा कर दी गयी है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. बीके दास को सलाहकार, एसक्यू जामा को सेक्रेटरी जनरल, केएस शक्तावत व सौभाग्य प्रधान को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. गिरजा शंकर पांडे, ब्रजेंद्र सिंह, चंडी बनर्जी, एके झा, मन्नान मल्लिक, सोहनलाल वाल्मिकी व सरफराज अहमद समेत 18 लोगों को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बीसीसीएल से बीपी अंबष्ठ व मिथिलेश सिंह बने सदस्य :

स्टीयरिंग कमेटी में बीसीसीएल से बीपी अंबष्ठ, मिथिलेश कुमार सिंह व रामप्रीत यादव को सदस्य बनाया गया है. इसीएल से आरपी शर्मा, पजय मसीह, योगेंद्र राय व सीसीएल से महेंद्र विश्वकर्मा को सदस्य बनाया गया है. कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी कंपनियों से भी सदस्य बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version