वरीय संवाददाता, धनबाद,
देर में लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है. सरकारी, अर्ध सरकारी हो या निजी संस्थाएं, सभी विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चला रहे हैं. वहीं डाक विभाग व उसके कर्मी भी विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए डाक-पार्सल के साथ सामान्य डाक पर भी मतदाता जागरूकता स्टांप लगा कर डिलीवरी की जा रही है. इसके माध्यम से ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ लिखा संदेश घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. खास कर घर-घर चिट्ठी पहुंचाने वाले डाकिया इन दिनों डाकपत्रों की डिलीवरी करने के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. बीते 15-20 दिनों से धनबाद मंडल के डाक के साथ यह संदेश पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि भारतीय डाक विभाग एवं चुनाव आयोग की ओर से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने, चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सूचनात्मक एवं सहभागी बनाने के मकसद से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत धनबाद परिमंडल से वितरित होने वाले रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सभी तरह के डाक पार्सल व सामान्य डाक में भी ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ वाला स्टांप लगाया जा रहा है.पोस्टर और होर्डिंग भी लगाये गये :
धनबाद परिमंडल के दो प्रधान डाकघर व 79 डाक घरों में मतदान के लिए जागरूकता वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाये गये हैं. वहीं विभाग के दो एटीएम की स्क्रीन पर जागरूकता संदेश चलाने के साथ डाक घरों में स्क्रीन लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है