Dhanbad News: भवन प्रमंडल के दो संवेदकों के बीच मारपीट, थाना में शिकायत
भवन प्रमंडल के दो संवेदकों के बीच मंगलवार को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक संवेदक घायल हो गया. मारपीट टेंडर मैनेज करने को लेकर हुई.
धनबाद.
भवन प्रमंडल के दो संवेदकों के बीच मंगलवार को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक संवेदक घायल हो गया. मारपीट टेंडर मैनेज करने को लेकर हुई. दिसंबर 2024 में डीएमएफटी फंड से 145 योजनाओं का टेंडर निकला था. इसमें एक सदर अस्पताल की बाउंड्री के लिए लगभग 24 लाख का टेंडर था. इस टेंडर को मैनेज करने का प्रयास किया गया, लेकिन मैनेज नहीं हुआ. दूसरे संवेदक को इसका टेंडर मिल गया. आज हुई मारपीट की घटना को उसी से जोड़ा जा रहा है. इधर, संवेदक शंभु यादव ने कहा कि संवेदक मनोरंजन सिंह ने सदर अस्पताल की बाउंड्री के लिए टेंडर मैनेज करने की कोशिश की. हमने कहा था कि अगर कोई संवेदक टेंडर नहीं डालेगा तो हम नहीं डालेंगे. लेकिन तीन-चार संवेदकों ने टेंडर डाल दिया. तब हमने भी टेंडर डाला. यह टेंडर मुझे मिला. आज संवेदक मनोरंजन सिंह अपने साथी के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा. इससे उन्हें काफी चोट लगी है. उन्होंने सदर थाना में इसकी लिखित शिकायत की. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच में सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है. इधर, संवेदक मनोरंजन सिंह का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया. उनके फोन पर लगातार घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. ऐसे में संवेदक मनोरंजन सिंह का पक्ष नहीं लिया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है