Dhanbad News: कतरास में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, तनाव

Dhanbad News: रामकनाली ओपी क्षेत्र के खमारगोड़ा में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग की भी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:24 AM

घटनास्थल की जांच करती पुलिसDhanbad News: रामकनाली ओपी क्षेत्र के खमारगोड़ा में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग की भी की गयी.

Dhanbad News: कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र के खमारगोड़ा में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि रामकनाली पुलिस ने गोली चलने की बात से इंकार किया है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इस संबंध में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ ओपी में शिकायत की है. एक पक्ष जन शक्ति दल, तो दूसरा पक्ष यूथ फोर्स का है. दोनों पक्षों ने प्रेस वार्ता कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. विवाद 25 डिसमिल जमीन को लेकर है.

क्या है दोनों पक्षों का आरोप

गोपालपुर श्यामडीह निवासी सूरज कुमार भारद्वाज ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि खमारगोड़ा में खरीदी गयी जमीन पर मजदूरों के साथ काम कर रहा था. इसी बीच सूरज महतो, बलराम महतो (झींझीपहाड़ी), दीपेश महतो, मो सुल्तान (छरिदारडीह) सहित अन्य 50 अज्ञात लोग पिस्टल, तलवार, लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. मजदूरों से मारपीट की गयी. सूरज महतो ने पिस्टल सटाकर सोने की चेन छीन ली. जेसीबी लगाकर चहारदीवारी तोड़ दी गयी. वहीं सूरज महतो ने शिकायत में कहा है कि शनिवार की शाम अपने कार्यालय से उदलबनी वापस आ रहा था, तभी घात लगाये बैठे दीपनारायण सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस सिंह (गोपालपुर), राजा मंडल, मुकेश मंडल (कांको) सहित 20-25 अज्ञात लोगों के साथ सूरज महतो ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. गाड़ी स्पीड होने के कारण निशाना चूक गया, जिससे मेरी जान बच गयी. ये लोग किसी बड़े राजनेता के इशारे पर मेरी हत्या करना चाह रहे हैं.

मामले की चल रही है जांच : ओपी प्रभारी

रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. फायरिंग की बात महज अफवाह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version